
मऊ, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में आज तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद के अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवस आयोजित किए गए।
तहसील सदर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुल 95 जन शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 03 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया, जबकि 02 शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागों की टीमें मौके पर भेजी गईं।
प्राप्त शिकायतों में से 60 मामले राजस्व विभाग, 21 पुलिस विभाग तथा 14 अन्य विभागों से संबंधित रहे।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी श्री मिश्र ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा:
“जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी, उप जिलाधिकारी सदर, जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से शासन-प्रशासन द्वारा आमजन की समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान की दिशा में सार्थक पहल की जा रही है।