जनपद मऊ के विभिन्न थानों द्वारा क्षेत्र की निगरानी एवं चेकिंग अभियान के तहत पुलिस टीमों ने 02 वांछित तथा 02 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना मधुबन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विग्रहपुर से मु0अ0सं0 41/25, धारा 420, 467, 468, 471 भादवि एवं 12(1)बी पासपोर्ट अधिनियम में वांछित अभियुक्त अविनाश चौहान पुत्र हरिलाल चौहान, निवासी विग्रहपुर, थाना मधुबन को गिरफ्तार किया।
थाना दक्षिणटोला पुलिस ने मुंशीपुरा ईदगाह के पास से मु0अ0सं0 26/25, धारा 74, 333, 352, 351(2) बीएनएस एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त मो. बेलाल पुत्र मो. नासिर, निवासी मुंशीपुरा, थाना कोतवाली नगर, जनपद मऊ को गिरफ्तार किया।
थाना कोपागंज पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त कृष्णानंद पुत्र भीमराज मौर्य, निवासी बाड़ा, थाना कोपागंज को गिरफ्तार किया गया।
थाना सरायलखंसी पुलिस ने वारंटी अभियुक्त सुरेश राम पुत्र जहागीर, निवासी डुमराव, थाना सरायलखंसी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय चालान किया।
जनपद पुलिस की यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कार्य के लिए संबंधित टीमों को सराहा गया है।
– जनसंपर्क अधिकारी, मऊ पुलिस