
गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक के टोडरपुर गांव में प्रधान बृजलाल राम ने ने पुत्र के खाते में कराया अवैध भुगतान, सचिव संतोष कुमार पर बना रहे दबाव
गाजीपुर: जनपद के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा टोडरपुर में ग्राम प्रधान बृजलाल राम ने नाली निर्माण कार्य के नाम पर अपने पुत्र नीतीश कुमार के खाते में ₹80,508 की अवैध तरीके से भुगतान कराने का गंभीर आरोप लगा है। यह भुगतान पूर्व सचिव सचिन की मिलीभगत से किया गया बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, अब वर्तमान सचिव संतोष कुमार पर भी प्रधान द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि वह उनके पुत्र के खाते में अवैध भुगतान करें। लेकिन सचिव संतोष कुमार ने नियमों का पालन करते हुए ऐसा भुगतान करने से इनकार कर दिया। इस पर प्रधान ने उनके उच्च अधिकारियों से उनकी शिकायत कर दी।
गौरतलब है कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी प्रधान अपने पुत्र या परिवार के किसी भी सदस्य के खाते में किसी भी कार्य का भुगतान नहीं कर सकता। लेकिन टोडरपुर प्रधान द्वारा पहले भी कई बार अपने पुत्र और भतीजे के खातों में सरकारी धन का भुगतान कराया गया है, जिसके प्रमाण भी उपलब्ध हैं।
यह मामला ग्रामीण स्तर पर सरकारी धन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार को उजागर करता है। अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।