
विकासखंड परदहां मुख्यालय सहित सभी ग्राम पंचायतों में दिलाई गई सड़क सुरक्षा की शपथ
मऊ: जनपद में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं एवं उससे हो रही जनहानि को देखते हुए जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर अत्यंत गंभीर है। जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र के निर्देशानुसार, आज विकासखंड परदहां के मुख्यालय सहित समस्त ग्राम पंचायतों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई, जिसमें नागरिकों को यातायात नियमों के पालन का संकल्प दिलाया गया। लोगों ने शपथ ली कि वे:
हमेशा निर्धारित दिशा में ही वाहन चलाएंगे,
तेज गति से वाहन नहीं चलाएंगे,
हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करेंगे,
शराब पीकर वाहन नहीं चलाएंगे,
तथा सड़क पर जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे।
खंड विकास अधिकारी, परदहां श्री राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह अभियान लोगों को यातायात के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से चलाया गया है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में सड़क दुर्घटनाओं के कारण जनपद में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसके चलते जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह पहल सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।