
ग़ाज़ीपुर आज दिनांक 05 अप्रैल 2025 को जनपद गाजीपुर के समस्त थानों पर प्रतिदिन की भाँति जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न शिकायतकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।
प्रत्येक थाने की पुलिस टीम द्वारा प्राप्त शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
पुलिस विभाग ने भरोसा दिलाया है कि जनसुनवाई के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, जिससे आमजन में सुरक्षा और न्याय के प्रति विश्वास और सुदृढ़ हो।
– जनपद संवाददाता, गाजीपुर