
मऊ जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना कोपागज पुलिस द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर कसारा मोड़ के पास से मु0अ0सं0 194/24 धारा 137(2), 87, 65 बीएनएस व धारा 3/4 पॉक्सों एक्ट में वांछित अभियुक्त अमुल सोनकर पुत्र विधायक सोनकर निवासी दोस्तपुरा थाना कोपागंज व सरायलखन्सी पुलिस द्वारा राघोपट्टी नहर पुलिस के पास से मु0अ0सं0 266/24 धारा 137(2), 87 बीएनएस व धारा 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त अतुल राजभर पुत्र स्व0 राजकुमार निवासी राघोपट्टी थाना सरायलखन्सी तथा सरायलखन्सी पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण शंकर राजभर पुत्र मरछू राजभर निवासी बड़ागांव, हेमन्त सिंह पुत्र स्व0 प्रेमनरायण सिंह निवासी पिपरीडीह, सुबाष राम पुत्र सुदर्शन राम निवासी रैकवारेडीह, बालचन्द चौहान पुत्र मरछू चौहान, रामभवन राम पुत्र सुबाष राम निवासीगण खानपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।