मऊ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि हज 2025 की पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले जनपद के कुल 206 हज यात्रियों को प्रशिक्षण एवं टीकाकरण किये जाने हेतु दिनांक 20 अप्रैल 2025 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से प्रशिक्षण एंव टीकाकरण कार्यक्रम तालीमुद्दी निस्वाँ डिग्री कालेज, पहाड़पुरा, मऊ में निर्धारित है।
जनपद के समस्त हज यात्री दिनांक 20 अप्रैल 2025 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से प्रशिक्षण एंव टीकाकरण कार्यक्रम तालीमुद्दी निस्वॉ डिग्री कालेज, पहाड़पुरा, मऊ में ससमय उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं टीका लगवा लें। हज यात्रियों को बैठने एवं पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था टीकाकरण केन्द्र पर उपलब्ध है साथ ही समस्त हज ट्रेनरों एवं चिकित्सा विभाग की टीकाकरण टीम के कार्मिक निर्धारित तिथि को ससमय उपस्थित रह कर प्रशिक्षण देंगे एवं टीका लगाएंगे।