
मऊ पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में प्रचलित श्रावण मास के दृष्टिगत जनपद में शांति/सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश बनाये रखने के क्रम में मऊ पुलिस द्वारा माह जुलाई-2024 में व्यापक निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये कुल 13 सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, 12 शातिरों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही, 51 शातिरों के विरुद्ध जिलाबदर/हाजिरी की कार्यवाही, 19 अभियुक्तों के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट के अर्न्तगत 04 अभियोग पंजीकृत किया गया एवं 456 अपराधियों की प्रभावी निगरानी हेतु बीट में नियुक्त कर्मचारियों को बीटवार आवंटित किया गया।साथ ही साथ वर्ष 2024 में 14(1) गैगस्टर एक्ट के अर्न्तगत 54 लाख 29 हजार रुपये कीमती (23 दोपहिया/चारपहिया वाहन) चल संपत्ति को जब्त किया गया है तथा गोवध तस्करी में संलिप्त 12 वाहनों (लगभग 84 लाख 23 हजार 400 रुपये कीमती) को जब्त किया गया है।