
मऊ लाभार्थियों को दी गई 09 पापकार्न मशीन। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्राम उद्योग बोर्ड लखनऊ में से 9 पॉप कार्न मशीन प्राप्त कराया गया। जिसका ग्राम उद्योग कार्यालय मऊ द्वारा आज नि:शुल्क पॉपकॉर्न मशीन वितरण कराया गया जिसमें विभिन्न विकास क्षेत्रों के लाभार्थी सम्मिलित थे।