
मऊ जनपद से है जहां जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा के पहुंचते ही एआरटीओ कार्यालय मऊ में मची अफरा तफरी दलाल हुए गायब आपको बता दें कि इन दिनों जनपद के तमाम सरकारी कार्यालय और दफ्तरों में दलालों को लेकर कार्यवाही तेज हो गई वहीं जिले के मुखिया और जिलाधिकारी के द्वारा तहसील क्षेत्र के अधिकारियों के साथ संघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि हर सरकारी दफ्तरों में दलालों को घुसना सख्त मना है लेकिन इसके बावजूद भी दलालों को खुली छुट के कारण सरकारी कर्मचारियों के पनाह के वजह से हर दफ्तर में दलालों का बोलबाला होता है वही जिला अधिकारी महोदय के आदेशों के क्रम में हर जगह से दलालों का घुसना वर्जित कर एक अच्छे कार्य और आम नागरिकों को एक अच्छी सेवा दी जा सके जिससे कि आम आम जनमानस को उनके कार्यों में दलालों की वजह से कोई बाधा ना आ सके और एक अच्छी सेवाएं प्राप्त हो सके और उनका कोई नुकसान ना हो जिससे की कोई भी आम नागरिक दलालों के चंगुल में ना फसे और हर कार्यों को सरकारी फीस और कर्मचारियो से मिलकर अपना कार्य पुरा कर सके