
मऊ जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, रा०औ०प्र० संस्थान, एंव कौशल विकास मिशन मऊ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक- 29 जुलाई 2024 को प्रातः 10:30 बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन तुलसी प्राईवेट आई०टी०आई० निकट ओवर ब्रीज भीटी मऊ में किया जायेगा। रोजगार मेले में क्वेश कार्प प्रा०लि० (टाटा लिमिटेड अहमदाबादं गुजरात), फाक्सकॉन प्रा०लि० बैगलौर, हिन्डलको प्रा०लि० रेनुकुट सोनभद्र, सुजुकी मोटर्स लि० गुजरात आदि कम्पनियां मेले में प्रतिभाग करेंगी। इस मेले में 18 से 30 वर्ष की महिलाओं के लिए विशेष जॉब अवसर उपलब्ध है, जिन्होंने इण्टरमीडिएट, आई०टी०आई०, डिप्लोमा या कोई भी डिग्री बी०ए०, बी०एस०सी०, बी०कॉम० आदि की पढ़ाई पूर्ण की हो, उन्हे i Phone असेम्बल कम्पनी फाक्सकॉन लिमिटेड बैंगलौर द्वारा जॉब दिया जायेगा। जिनमे वेतनमान के रूप में 17500 रू० प्रतिमाह एवं रहने खाने की निःशुल्क सुविधा दी जायेगी, इच्छुक बेरोजगार महिलाये इस मेले में सम्मिलित हो, रोजगार प्राप्त कर अपना
भविष्य उज्जवल बनाये।