
मऊ जिला दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रश्मि मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 03 दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाता है, पुरस्कार की धनराशि रुपया 5000 से बढ़कर रुपया 25000 कर दिया गया है। उक्त पुरस्कार को पाने के लिए 12 विभिन्न श्रेणियो में पात्रता रखने वाले पुरस्कार हेतु अपना प्रस्ताव जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यालय में दिनांक 16 अगस्त 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय कलेक्ट्रेट में संपर्क कर सकते हैं।