
मऊ में अध्यक्ष दुकान नीलामी समिति/अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट संख्या-1 जनपद न्यायालय अशोक कुमार ने बताया कि जनपद न्यायालय मऊ में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु विभिन्न ठेकों की नीलामी की कार्रवाई का संपादन माह मार्च 2024 व दिनांक 31 मई 2024 को किया गया था। उक्त नीलामी की कार्रवाई में कुछ दुकानों की नीलामी नहीं हो पाई थी। माननीय उच्च न्यायालय के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश के आदेश दिनांक 29 जुलाई 2024 के अनुसार इस व्यक्ति वर्ष 2024-25 में शेष अवधि दिनांक 31 मार्च 2025 तक के लिए जनपद न्यायालय मऊ में स्थित स्टेशनरी दुकान, जलपान दुकान, पान की दुकान, फल शरबत दुकान तथा चना ठेला की दुकान के ठेके को बिड द्वारा उठाए जाने के संबंध में दिनांक 30 अगस्त 2024 को शाम 5:00 बजे तक सीलबंद प्रार्थना पत्र आमंत्रित है तथा दिनांक 31 अगस्त 2024 को दोपहर 1:30 बजे सभागार कक्ष जनपद न्यायालय मऊ में उपर्युक्त ठेकों की बिड खोली जाएगी। बिड प्रस्तुत करने वाले आवेदक स्वयं उपस्थित रह सकते हैं। उनकी उपस्थिति/अनुपस्थिति में नियमानुसार बिड खोली जाएगी।