
मऊ जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिव्यांग पेंशन की प्रथम किस्त कि धनराशि लाभार्थियों के खाते में प्रेषित की जा चुकी है। दिव्यांग पेंशन की द्वितीय किस्त कि धनराशि आधार बेस्ड पेमेन्ट के माध्यम से खाते में प्रेषित की जायेगी। आधार बेस्ड पेमेन्ट से तात्पर्य- जिस खाते में आधार लिंक होगा, उसी खाते में पेंशन प्राप्त होगी। दिव्यांग पेंशन की द्वितीय किस्त कि धनराशि जाने से पूर्व यानि दिनांक 15 सितम्बर 2024 तक अपनी बैंक शाखा में जाकर अपने खाते में आधार लिंक व एन०पी०सी०आई० कराना सुनिश्चित करें।