
सचिव निकला ग्राम प्रधान का रिश्तेदार
राज्य मंत्री के रविंद्र जायसवाल के जाने के बाद खुली ग्राम सभा रायपुर बाघपुर कि पोल
सचिव और ग्राम प्रधान ने मिलकर किया ग्राम विकास योजना में जमकर घोटाला
गाजीपुर के मरदह ब्लाक के ग्राम सभा रायपुर बाघपुर में बीते दिन राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल आये जहां पर ग्राम सभा में बने अमृत सरोवर पर पौधारोपण किया जिसके के बाद जिले की मालिक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर केवल ग्राम सभा कि जमकर कि तारिफ किया लेकिन मंत्री जी के बाद ग्राम सभा की पोल खुल गई आप को बता दें कि मरदह ब्लाक के रायपुर बाघपुर में ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर प्रदेश सरकार की सारी योजनाओं में मिलकर बन्दरबाट किया वहीं ग्रामीणो का कहना है कि प्रधान के कार्यकाल को लगभग 2 साल होने वाले हैं लेकिन हमारे गांव जो 2 साल पहले विकास था वैसे आज भी है ना तो कभी सफाई कर्मी गांव आये और ना ही कभी सफाई हुई जब मनरेगा में जब मजदूरी कि जाती है तो। ग्राम प्रधान के द्वारा हम लोगों के खाते 3000भेजवा कर 500 सौ रुपए देकर सारा पैसा ग्राम प्रधान के द्वारा ले लिया जाता है वहीं दूसरी तरफ बात करें प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर तो ग्राम सभा में 70 आवास आवंटित हुए है लेकिन उसमें भी ग्राम प्रधान ने सचिव और विडियो के नाम 10 से 20 हजार रूपए ले लिए जिसको लेकर गांव वालो ने ग्राम प्रधान सचिव समेत सफाई कर्मीयों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कि जब इस संबंध में सचिव योगेश यादव से बातचीत की गई तो सचिव ने बताया कि ग्राम प्रधान हमारे रिश्तेदार हैं जिस कारण उन्हें बोलना उचित नहीं समझते हैं