
गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत वह चर्चित गांव और चर्चित व्यक्ति की कहानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी अपराध और अपराधियों के ऊपर हमेशा अंकुश लगाते हुए नजर आ रहे हैं उनके सेल टैक्स विभाग और इनकम टैक्स विभाग के कर्मचारियों को यह नहीं दिखाई देता कि एक अदना व्यक्ति जो अपनी जीविका के लिए मुंबई में 8000 रु की नौकरी की फिर दिल्ली में 10000 रु की नौकरी,वह नौकरी जिससे परिवार का नाममात्र गुजारा हो सके उस तरह की नौकरी करने वाले व्यक्ति को जाने क्या और कहां से लग गई लाटरी की आज कई करोड़ों की संपत्ति बन गई कई शहरों में प्रॉपर्टी और मकान और करीबन आधा दर्जन लग्जरी गाड़ियां उसके बाद गांव में कई जगह खेती योग्य जमीन ले कर छोड़ दी फिर क्या था अब तो सुरक्षा की जरूरत पड़ती उन महोदय को वह भी सोक उननोहो नही छोड़ा कई बॉडी गार्ड भी रख लिया अब तो छेत्र में चर्चा जोरों पर फैलने लगी की नहीं कोई नौकरी नहीं कोई नहीं बिजनेस फिर भी इतनी संपत्ति कहा से क्या कोई अपराधिक कारोबार तो नहीं उन्होंने अपना काला साम्राज्य कई शहरों में जमा रखा है महोदय केवल महीने में एक बार जाते हैं घूमने फिर उसके बाद एक नया शौक और फिर नई कहानी।