
ग़ाज़ीपुर के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत मर्दानपुर लक्ष्मण ग्राम सभा में पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय बना कूड़ेदान शासन द्वारा हर गांव में पंचायत भवन निर्माण करने का निर्देश था वही शासन द्वारा मर्दानपुर लक्ष्मण ग्राम सभा में पंचायत भवन के नाम पर रु1650000 का बजट पास हुआ था जो कि पूरा भुगतान हो चुका और अभी तक पंचायत भवन अर्ध निर्माण पड़ा हुआ है जब इस विषय पर वर्तमान प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि कितना भुगतान हुआ है और कितना शेष बचा है वही मर्दानपुर ग्राम सभा में तैनात सचिव रवि प्रकाश उपाध्याय से बात हुई तो उन्होंने बताया कि पंचायत भवन की फाइल जो पूर्व में सचिव थे सुधीर सिंह उन्हीं के पास है अभी तक मुझे वह फाइल नहीं मिली है कई बार हमने मांगने का अभी प्रयास किया मगर उन्होंने अब तक मुझे फाइल नहीं दी कि मैं कोई काम करा सकु जो कि सचिव की तैनाती करीबन 15 महीने से है उस गांव में औऱ उन्हें यह नही पता कि कितने का प्रोजेक्ट है पंचायत भवन का औऱ क्या शेष पैसा बचा, आपको बताते चलें कि वही बगल में भूतपूर्व प्रधान रामायण यादव का मकान है और उन्होंने अपना कब्जा जमा रखा है वहां जो सामुदायिक शौचालय है उसका ताला उनके ही पास है और उसका अभी तक उन्होंने कभी ताला ही नहीं खुलने दिया और उसमें जो स्टार और टंकी रखी गई है वह उनके ही पास है इससे वह अपने दिनचर्या में यूज करते हैं जैसे पंचायत भवन में खाद ,बीज ,सड़ा आलू , पुवाल और लकड़ी रख देना जबरन और किसी भी गांव के लोगो को व कर्मचारी को वहां नहीं जाने देते इस विषय में जब सचिन से बात हुई की पंचायत कभी खुलता है या नहीं खुलता तो उन्होंने बताया कि इसकी मुझे जानकारी नहीं है और फिर , सामुदायिक शौचालय पर किसकी नियुक्ति है यह भी उनको नही पता और सामुदायिक शौचालय खुलता है या नहीं तो उन्होंने बताया कि अभी नहीं खुलता है लेकिन प्रयास किया जा रहा है खोलने का कुछ दिन में खुलने लगेगा, सामुदायिक शौचालय की टंकी व स्टार कहां है तो उन्होंने बताया कि एक बगल में घर है रामायण यादव का उनके ही पास स्टार व टाकी है जब इस विषय पर वर्तमान प्रधान से बात हुई कि आपका पंचायत भवन कब खुलता है और सामुदायिक शौचालय को कब से लोग उसे यूज करने लगे गे तो प्रधान ने चुप्पी साध ली औऱ उन्होंने भी भूतपूर्व प्रधान के ऊपर पल्ला फेंक दिया,जब वहां की ग्रामीणों से बात हुवी तो वहाँ के ग्रामीण काफी आक्रोशित थे कि ग्राम सभा में शासन द्वारा जो भी व्यवस्थाएं आ रही है आम जन्मश को उसकी सुबिधा मिलनी चाहिए मगर यहां कुछ और ही दिखाई दे रहा है देखिए खबरों के बाद विभाग क्या करता है कारवाई कब तक हो पता है सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन का काम पूरा।