
गाजीपुर की शादियाबाद थाने के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मणपुर डिहवा निवासी राम वध राजभर को गांव के ही निवासी लक्ष्मण राजभर पुरानी रंजिश को लेकर फोन कर बद्दी बद्दी गाली एवं जान से मारने की धमकी फोन पर देता है यहां तक की मनबड युवक कहता है आओ तू कहां मिलेगा तुझको जान से मारूंगा जिससे कि पत्रकार राम अवध राजभर काफी सहमे और डरे हुए हैं अति इनके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो इसके जिम्मेदार लक्ष्मण राजभर के दोनों पुत्र की संलिपिता हो सकती है एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बार-बार पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न और उनको जो धमकी देते हैं उनके ऊपर कठोर आत्मक कार्रवाई करने का निर्देश देते हैं मगर वह निर्देश केवल हवा हवाई दिखाई देता है धरातल पर कुछ ऐसा दिखाई नहीं देता है ऐसा वाक्य गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र में हुआ फिर एक पत्रकार को मिली आज जान से मारने की धमकी फिर भी पुलिस जाने क्यों है मौन नहीं हुई कोई अबतक कोई करबाई।