
गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में किडनी मरीजों को बड़ी राहत मिली है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत मेडिकल कालेज को पांच नए डायलिसिस बेड प्रदान किए हैं।पहले गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में 10 डायलिसिस बेड थे। किडनी मरीजों की बड़ी संख्या के लिहाज से बेड की कमी थी। मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता था। वेटिंग लिस्ट 130 से 140 तक पहुंच जाती थी। अब नए बेड जुड़ने से मरीजों को जल्द इलाज मिल सकेगा।गाजीपुर के गोराबाजार स्थित मेडिकल कालेज के अस्पताल में एक कार्यक्रम के तहत इस नई सुविधा को शुरू किया गया। कार्यक्रम में ECIL के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग कुमार मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में ECIL के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुधांशु कुमार और चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. पी. वेणु बाबू भी मौजूद रहे।इस दौरान गाजीपुर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. आनंद मिश्रा ने कहा कि नई सुविधा से मरीजों का इलाज तेजी से होगा। कॉलेज प्रशासन इस सुविधा को उच्चतम मानकों पर चलाएगा। इससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों को फायदा मिलेगा।
प्रो.आनंद मिश्रा,प्रिंसिपल गाजीपुर मेडिकल कालेज।