
मऊ में पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर हरिहरपुर के पास से मु0अ0सं0 184/24 धारा 5(2) उ0प्र0 धर्म विरूद्ध परिवर्तन अधि0 2021 में वांछित अभियुक्त रामेश्वर उर्फ जानसन पुत्र देवेन्द्र राजभर निवासी अखिलापुर थाना रसड़ा जनपद बलिया,व वारण्टी अभियुक्त राजेश चौहान पुत्र मुसाफिर चौहान निवासी चकमन्धेरिया थाना हलधरपुर तथा मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा केरमा मोढ़ चालिसवाँ के पास से मु0अ0सं0 258/24 धारा 87,137(2) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त दीपक चौहान पुत्र लौटू चौहान निवासी मालौ भैसहा थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ साथ ही साथ सरायलखन्सी पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त प्रेम प्रकाश पुत्र गणेश प्रजापति निवासी उन्हाईच थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।