
मऊ जनपद के कोपागंज थाना अंतर्गत कस्बा में रहीश अहमद को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर फरार हो गए वहां के स्थानीय लोगों ने समुदायिक स्वास्थ्य कोपागंज में भर्ती कराया हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां के डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
आप को बता दें कि दरख्शा खातून पत्नी ज्याउद्दीन निवासी भदसा मानोपुर की रहने वाली ने बताया कि मुहल्ला हकीमपुरा में अपने भाई नौशाद अहमद के घर में रहती हूं। मेरे लड़के अमीर आजम से अलकमा पुत्र भुट्ट का विवाद आज से करीब 20 दिन पहले विवाद हो गया था इसी बात को लेकर करीब 10 दिन पूर्व अबुसामा, जावेद, हारिश, तलहा व अलकमा ने मेरे देवर रईस अहमद को घेर कर मारने पीटने की धमकी दिया था जिसमें लोगो ने बीच बचाव किया। आज दिनांक 8.8.24 को रात्रि करीब 8.30 बजे मेरे पति ज्याउद्दीन जब भदसा मानोपुर से मेरे भाई के घर आ रहे थे तो कस्बा में डा0 सरफराज के घर आस पास किसी ने चाकूर चाकू से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जो जीतू चक्की की दुकान सामने गिर कर बेहोश हो गये आस पास के लोगो द्वारा उन्हे उठाकर डा0 सरफराज के वहां ले गये जहां मैं मेरे देवर रईस अहमद व अन्य लोग गये हम लोग वहां से उन्हे इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कोपागंज ले गये गम्भीर चोट होने के कारण डाक्टर ने इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया, रास्ते में ही ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गयी शव को हम लोग सदर अस्पताल मऊ में रखकर आये हैं मुझझे विश्वास है कि फुटबाल खेलने सम्बन्धी मेरा लड़का अमीर आजम व अलकमा के बीच हुए विवाद को लेकर अबुसामा, जावेद, हारिश, तलहा व अलकमा उपरोक्त ने मेरे पति ज्याउद्दीन की गम्भीर चोट पहुचाकर हत्या कर कर दी है।