
मऊ एवं अल अंसार ट्रस्ट घोसी के संयुक्त तत्वावधान मे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 200 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, इसमें साक्षात्कार के माध्यम से 80 अभ्यथियों का हिरो मोटर्स (डी०वी०जी० प्रा० लि०), जी० 4 एस० सेक्योर इण्डिया प्रा०लि०, मेहता ट्यूब कम्पनी लि० गुजरात (गीगा कॉर्पसोल) कम्पनियों में चयन किया गया, साथ ही उनका प्री-प्लेसमेन्ट कैरियर काउन्सिलिंग भी किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को मौके पर ही आफर लेटर प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान मऊ एवं अल अंसार ट्रस्ट को धन्यवाद दिया गया। इस रोजगार मेले में जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान मऊ एवं अल अंसार ट्रस्ट के कर्मचारी उपस्थित रहें।