
मऊ में आगामी त्यौहारों एवं शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षकों की अध्यक्षता में सराफा व्यवसायियों, पेट्रोल पंप मालिकों, सम्भ्रांत व्यक्तियों एवं ग्राम चौकीदारों की उपस्थिति में गोष्ठी की गयी। इस दौरान उपस्थित समस्त जनों से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न बिन्दुओं एवं सीसीटीवी कैमरों आदि पर वार्ताकर उनकी समस्याओं आदि के सम्बन्ध में पूछा गया तथा विभिन्न आदेशों/निर्देशों बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुये सभी को अवगत कराया गया। साथ ही साथ चौकीदारों को अपने-अपने ग्राम सभा में छोटी-छोटी घटनाओं, राजनीतिक विद्वेष, अवैध शराब/गांजा, विभिन्न अपराधों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा अतिशीघ्र सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।