
3 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त विनोद यादव पुत्र रामनिवास यादव निवासी महडुवा मडई थाना हलधरपुर व थाना घोसी पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त कमरुद्दीन पुत्र भिखारी निवासी जमालपुर विकतमपुर थाना घोसी तथा कोपागंज पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त कल्पनाथ पुत्र सरवानी निवासी इटौरा डौरी थाना कोपागंज जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।