
मऊ- घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने संसद बोलते हुए भारत सरकार से मऊ में विकास पुरुष रहे पूर्व सांसद कल्पनाथ राय के नाम से कैंसर अस्पताल बनाने की मांग की है। गौरतलब है कि राजीव राय संसद में सत्र के दौरान लगातार देश प्रदेश से लेकर पूर्वांचल एवं मऊ जनपद की समस्या पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं । विगत दिनों संसद में बुनकरों की समस्या को भी यह संसद में उठाते हुए उसका निराकरण करने की मांग की थी। आज संसद में स्वास्थ्य के मुद्दे पर बोलते हुए राजीव राय ने कहा कि हमारा क्षेत्र आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्र से आता है जिसके कारण लोगों में कैंसर होने की संभावना ज्यादा रहती है और इससे लोग अधिक पीड़ित भी हैं जिसके कारण लोग वाराणसी में टाटा मेमोरियल एवं बीएचयू में जमीन पर सोकर लाइन लगाए रहते हैं। इसलिए आर्सेनिक से निजात पाने के लिए सरकार को इस समस्या का हल ढूंढना चाहिए साथ ही में मेडिकल कॉलेजों में सुविधाओं का अभाव है केंद्र सरकार कहती है कि इसमें राज्य सरकार की भी जिम्मेदारी होती है। इसलिए कहना है कि उत्तर प्रदेश में में भी आपकी ही सरकार है आप दोनों इंजन को भिड़ा क्यों रहे हैं? राजीव राय ने कहा कि मऊ जनपद कई जिलों को जोड़कर मध्य में पड़ता है इसलिए यहां बंद पड़ी 25 एकड़ की कताई मिल जिसको लोग प्लाटिंग करने की बात कह रहे हैं उसपर एक बड़ा मल्टीसिटी हास्पिटल एवं जनपद के विकास पुरुष जिनके द्वारा मऊ में एक- एक ईंट रखी गई कल्पनाथ राय के नाम पर कैंसर हास्पिटल बनाने की मांग करता हूं । साथ ही घोसी सांसद ने मऊ में दवा बनाने, स्वास्थ्य उपकरण बनाने संबंधी कंपनी भी खोलने की मांग की है।