
मऊ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा के साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक संपन्न।जिला अधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक के अलावा जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की भी बैठक कलेक्ट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में संचारी रोग नियंत्रण में अभियान में प्रदेश में जनपद का प्रथम स्थान आने पर उन्होंने अभियान से जुड़े समस्त विभागों को बधाई दी। इसके अलावा संचारी रोग नियंत्रण से जुड़े पैरामीटर्स पर आगे भी अनवरत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अभियानों में विभागों द्वारा समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा जिससे अभियानों की सफलता सुनिश्चित हो सके। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में बेहतर परिणाम हेतु उन्होंने स्वास्थ्य विभाग विशेष कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी बधाई दी। इसके अलावा क्वालिटी इंश्योरेंस कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने पर भी उन्होंने समस्त लोगों को बधाई दी। हेल्थ वेलनेस सेंटर बरलाई को बेहतर बनाने हेतु उन्होंने सीएचओ ,बीसीपीएम बीपीएम, एएनएम,स्वास्थ्य अधीक्षक सहित समस्त स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। जिला स्वास्थ्य समिति के साथी निकाय की बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न पैरामीटर्स पर विकास खंडवार गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित विकासखंड के स्वास्थ्य अधीक्षकों एवं खंड विकास अधिकारियों से आने वाली समस्याओं एवं उसके निराकरण हेतु किया जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। समीक्षा के दौरान जिन पैरामीटर पर कम प्रगति थी, उन्होंने संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम प्रधानों को प्रेरित कर समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेहतर व्यवस्था बनाने में सहयोग लेने को भी कहा। जिला अधिकारी ने समस्त स्वास्थ्य अधीक्षकों को पैरामीटर के गैप की नियमित समीक्षा करने तथा उसको दूर करने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।सामुदायिक केंद्रों पर दवाओं की अनुपलब्धता पर उन्होंने तत्काल जिला मुख्यालय से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त मात्रा मे दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा जिसे इलाज के दौरान दवाओं के कमी ना रहे। टीकाकरण के समीक्षा के दौरान उन्होंने बेहतर माइक्रो प्लान एवं कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने को कहा जिससे टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो सके। इस हेतु उन्होंने स्वास्थ्य अधीक्षकों को विशेष प्रयास करने को भी कहा तथा टीकाकरण की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा अपना नजरिया बदलते हुए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी नंदकुमार, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह सहित समस्त स्वास्थ्य अधीक्षक,समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।