
गाजीपुर लोक सभा से सपा के सांसद अफजाल अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा से जुड़ी याचिका पर सोमवार 29 जुलाई को दोपहर करीब एक बजे फैसला आएगा। सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने 4 जुलाई को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था।
जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच इस मामले में फैसला सुनाएगी।
अफजाल अंसारी ने 4 साल की सजा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट गोपाल चतुर्वेदी और अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने अफजाल अंसारी की ओर से पक्ष रखा था। सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव और कृष्णानंद राय के वकील सुदिष्ट सिंह ने पक्ष रखा था।
गैंगस्टर से जुड़े मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने 29 अप्रैल, 2023 को 4 साल की सजा सुनाई थी।
हाईकोर्ट के फैसले से अफजाल अंसारी का राजनीतिक भविष्य तय होगा। यदि अफजाल अंसारी को राहत नहीं मिली तो उनकी लोकसभा की सदस्यता निरस्त हो जाएगी।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट जाने का एक अवसर मिल सकता है। अफजाल अंसारी सांसद पद की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द हुई तो गाजीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होगा।