
मऊ में परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनों की नियमित,चेकिंग के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन), सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी, जैशल द्वारा स्कूल वाहनों के परमिट, फिटनेस एवं टैक्स
बकाया के विरूद्ध वैध प्रपत्र न होने के अभियोग में प्रवर्तन कार्यवाही की गयी जिसके दौरान,स्कूल वाहनों को सम्बन्धित थानों में निरूद्ध किया गया तथा 07 स्कूल वाहनों का परमिट, फिटनेस,एवं टैक्स के अभियोग मे चालान किया गया। उक्त के अतिरिक्त अन्य 30 वाहनों का चालान
ओवरलोड एवं रांग साइड के अभियोग में किया गया तथा आगे भी स्कूल वाहनों के प्रति चेकिंग का कार्य निरन्तर जारी रहेगा।