
ग़ाज़ीपुर के मरदह विकास खंड अंतर्गत सिंगेरा ग्राम सभा से है जहां वर्तमान प्रधान करन चौहान व सचिव अवधेश खरवार द्वारा पूर्व कार्यकाल की लिस्ट से आए लगभग सभी आवासों में जमकर वसूली की आवास लाभार्थियों ने बताया कि प्रधान ने सभी लोगों से कमीशन लिया है सेक्रेटरी साहब भी कहे थे देने के लिए और उन्होंने यह भी बताया की जो पैसा नहीं देगा उसकी अगली किस्त नहीं आएगी इतना ही नहीं कुछ गरीब लोगों ने ये भी बताया की प्रधान जी ने 10000 किसी से ₹15000 की मांग की थी और मैं जब उनको कहा कि प्रधान जी सिर्फ ₹5000 ले लीजिए फिर उन्होंने इस बात को नहीं माना और बोला कि पूरे विभाग में कमीशन देना होता है अगर आप कमीशन नहीं देंगे तो आपकी अगली किस्त नहीं आएगी आपको बता दें कि जहां सरकार गरीब लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक सहायता राशि प्रदान करती है जिससे कि असमर्थ लोगों का और गरीब तबके के लोगों का एक छोटा सा मकान तैयार हो सके और वह यह भी बोलती है कि किसी भी प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी से एक भी रुपए की वसूली नहीं करनी है वहीं जिले के मुख्य विकास अधिकारी सही खण्ड विकास अधिकारी भी बार-बार यही अपील करते हैं ब्लॉको पर की किसी भी योजना या प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से कोई भी वसूली नहीं करनी है वहीं दूसरी तरफ सचिव और प्रधान की मिली भगत से हर एक लाभार्थी से कमीशन के तौर पर वसूली की जाती है और उनसे यह भी कहा जाता है कि हम लोग अपना खर्च करके आपको आवाज दे रहे हैं तो हम लोगों को उसका पैसा चाहिए
जब इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से एक भी रुपए का कमीशन नहीं लेना होता है और ऐसी गलती जिसके खिलाफ पाई जाती हैं तो उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ,PD राजेश यादव से बात हुवि तो उन्होंने भी जांच कर कार्रवाई का निर्देश जारी कीया।
अब इसमें देखना यह होगा की खबर प्रसारित होने के बाद किस प्रकार की विभागीय कार्रवाई की जाती है
रेवड़ी,सुग्रीव, कमल देवी,अच्छे लाल,राजू राजभर व कई आवास धरियो ने भी यह कहा।