गाजीपुर। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विकासखंड जखनिया के ग्राम पंचायत जफरपुर में आवास के लाभार्थियों से वसूला गया पैसा आपको बता दे की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब तबके के लोगों को छत देने का काम सरकार आवास योजना चला रही है ग्राम पंचायत में आज जब मीडिया टीम इस पर पड़ताल करने निकली तो पता चला की जफरपुर के ग्राम प्रधान श्रीकेश गोड के द्वारा लाभार्थियों से आवास देने के नाम पर किसी से 10000 तो किसी से 15000 रुपए वसूल लिए है आवास योजना मे लाभारतीयों को 1 लाख₹20000 सहयोग के तौर पर घर बनाने को दिया जाता है जिसमें प्रधान के द्वारा इस तरह से वसूली कर गरीब लाभार्थियों का शोषण किया जा रहा है सच कहें तो इस योजना पर भ्रष्टाचार की नजर लग गई है। कहीं इस योजना के नाम पर लाभार्थियों से पैसे की उगाही की जा रही है, तो कही ऐसे-ऐसे लोगों को इसका लाभ दे दिया जा रहा है, जो इसके वास्तविक हकदार नहीं हैं। और जो वास्तविक हकदार हैं, उन्हें दर- दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।फिलहाल पूरे मामले की जानकारी पी.डी राजेश यादव व मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य को दे दिया गया है।
लेकिन देखना अब यह होगा कि अधिकारियों द्वारा किस तरह की कार्यवाही की जाती है। लाभार्थी आवासधारी महिला पूजा राजभर
,छगुरी राजभर, उषा देवी, राधिका देवी,कलावती देवी
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य