
गाजीपुर ।जिले के नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के असांव निवासी सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर जम्मू कश्मीर में तैनात अजय साहू (45) का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पार्थिव शरीर के गाँव पहुंचते ही पत्नी नीतू साहू ,माता इकबाली साहू सहित अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था , जबकि पहले से ही अपने लाल के इंतजार में खडे ग्रामीणों की आखें पूरी नम हो गई पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि देने के लिए कई गावों के ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों की भारी भीड इकठ्ठा हो गई ।
पार्थिव शरीर के साथ आए सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर जय सिंह एवं दर्जनों जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित करने के साथ ही सशस्त्र सलामी भी दी मृतक सीआरपीएफ जवान के पिता राजबरन साहू ने बताया कि उनका पुत्र जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। उन्होंने बताया कि कई दिनों पूर्व ड्यूटी के दौरान उसकी तबियत अचानक खराब हो गई थी , जिसे सीआरपीएफ के बेस अस्पताल में अधिकारियों ने भर्ती कराया था । इलाज के दौरान उनके पुत्र की मौत हो गई । इसकी सूचना उन्हें सीआरपीएफ के अधिकारियों के द्वारा मिली ।