
आज मऊ जनपद में परिवहन विभाग की टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व ए०आर०टी०ओ० (प्रशासन / प्रवर्तन) श्री सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी अरविन्द कुमार जैशल द्वारा किया गया।
अभियान के दौरान ओवरलोडिंग में संलिप्त ट्रक, पिकअप, टैम्पो, टैक्सी एवं ई-रिक्शा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जनपद के विभिन्न थानों में कुल 12 वाहनों को निरुद्ध किया गया।
इसके अतिरिक्त, प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान प्रपत्रों की अपूर्णता, गलत दिशा में वाहन संचालन (रॉन्ग साइड), बकाया कर, फिटनेस प्रमाण पत्र की अनुपस्थिति एवं बिना पंजीकरण के संचालित वाहनों के विरुद्ध कुल 80 वाहनों का चालान किया गया।
उक्त के अतिरिक्त, गाजीपुर तिराहा पर अनाधिकृत रूप से संचालित बसों के विरुद्ध भी चेकिंग की गई, परंतु कोई भी बस अनाधिकृत रूप से संचालित होती हुई नहीं पाई गई।
परिवहन विभाग द्वारा यह प्रवर्तन कार्यवाही जनहित में सतत रूप से जारी रहेगी।
– परिवहन विभाग, मऊ