
मऊ जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को लेकर जिला प्रशासन मऊ पूरी तरह गंभीर है। इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विकास खण्डों में मुख्य मार्गों से सीधे जुड़ने वाले 112 लिंक रोड का चिन्हीकरण किया गया है।
अक्सर देखा गया है कि तेज रफ्तार में चलने वाले वाहन लिंक रोड से अचानक मुख्य मार्ग पर आ जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं और जान-माल की क्षति होती है। इन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चिन्हित लिंक मार्गों पर मनरेगा कन्वर्जेंस के माध्यम से स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे, जिससे वाहन चालकों की गति मुख्य मार्ग पर आने से पहले स्वतः धीमी हो सके। इसके साथ ही, पीडब्ल्यूडी कन्वर्जेंस के तहत साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि मुख्य मार्ग पर चल रहे वाहन चालक भी सावधानीपूर्वक गति नियंत्रित कर सकें।
जिले में चिन्हित 112 लिंक रोड का विकास खण्डवार विवरण इस प्रकार है:
मोहम्मदाबाद गोहाना – 7
रानीपुर – 8
परदहा – 10
कोपागंज – 10
बड़गांव – 9
फतेहपुर मंडाव – 17
दोहरीघाट – 25
रतनपुरा – 7
घोसी – 19
जिलाधिकारी श्री मिश्र ने जनपदवासियों से लगातार अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। उन्होंने विशेष रूप से बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, और चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की बात कही है।
ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ महीनों में मऊ जनपद में सड़क दुर्घटनाओं के कारण औसतन एक मृत्यु प्रतिदिन दर्ज की गई है, जो अत्यंत चिंताजनक है। प्रशासन इन दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु हर संभव प्रयास कर रहा है।
जिलाधिकारी मऊ द्वारा अपील:
“जनपदवासी यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि हम सभी की जानें सुरक्षित रह सकें।”
– जिला प्रशासन, मऊ