
मऊ में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना कोपागंज पुलिस द्वारा सेन्दुराइच के पास से वारण्टी अभियुक्तगण सूर्यभान पुत्र कोठारी व श्रीराम पुत्र कोठारी निवासीगण सेन्दूराइच थाना कोपागंज तथा मधुबन पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त बुधिराम पुत्र सहलू निवासी मीरपुर टड़वा थाना मधुबन जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।