
मऊ पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना रानीपुर पुलिस द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर शमशाबाद सर्विस रोड़ के पास से मु0अ0सं0 142/24 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व धारा 11 पशू क्रुरता नि0 अधि0 में वांछित अभियुक्त अतउल्लाह पुत्र कल्लन उर्फ कलिमुद्दीन निवासी छाऊ थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ, कोपागंज पुलिस द्वारा बसारतपुर तिराहे के पास से मु0अ0सं0 196/24 धारा 328, 304 भादवि में वांछित अभियुक्त सतिराम पुत्र मिट्ठू निवासी पारा थाना कोपागंज साथ ही साथ कोपागंज पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण लालू पुत्र कल्पदेव, बृजनाथ पुत्र चतुरी राजभर, बेचू पुत्र अलगू निवासीगण लिलारी भरौली थाना कोपागंज जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।