
मऊ जनपद के आरटीओ कार्यालय में छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया, जिसके बाद एआरटीओ खुद भागकर पिछले गेट से बाहर निकल गए और लोगों को बाहर निकलने का इशारा करने लगे.मऊ जनपद के आरटीओ कार्यालय पर एआरटीओ सुहेल अहमद का गजब का कारनामा देखने को मिला. दरअसल जिला प्रशासन की तरफ से जनपद के विभिन्न कार्यालयों में छापेमारी और आरटीओ कार्यालय में दलालों की धरपकड़ के लिए एडीएम सत्यप्रिय सिंह ने मऊ पुलिस फोर्स एवं अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री के साथ टीम बनाकर छापेमारी किए, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया.