
मऊ जनपद में निर्माणधीन क्रिटिकल केयर यूनिट को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने जिला चिकित्सालय परिसर के अंदर निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट एवं जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सालय परिसर में विशेष साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर भर्ती मरीजों का भी हाल-चाल जाना एवं अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कुपोषित बच्चों के लिए निर्धारित एनआरसी यूनिट का भी निरीक्षण किया। एन आर सी में सैम बच्चों को एडमिट कर इलाज किया जाता है। एनआरसी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा चिकित्सा अधीक्षक को पर्याप्त बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा किसी भी से बच्चे को वापस न भेजने के निर्देश दिए। विभिन्न कारणों से एन आर सी में भर्ती कुछ बच्चों के अभिभावकों द्वारा निर्धारित समय सीमा तक इलाज ना कराने एवं शीघ्र ही डिस्चार्ज कराने पर उन्होंने ऐसे अभिभावकों से कुपोषित बच्चों हेतु निर्धारित समय सीमा तक इलाज करने की अपील की जिससे वह पूरी तरह स्वस्थ हो सके। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप जिला चिकित्सालय में मरीजों को समस्त सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शासन की मंशानुरूप मरीजों की सुविधा न मिलने पर एवं ऐसे किसी भी प्रकरण के संज्ञान में आने पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट के निरीक्षण के दौरान कार्यों में तेजी लाने के निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने आवश्यकता अनुसार मजदूरों की संख्या बढ़ाने को भी कहा, जिससे निश्चित समय सीमा के अंदर क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने पूरे निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने संबंधित कार्यदाई संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।