
गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ धर्मेंद्र का 10 वर्षों से मनिहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर है कब्जा कभी प्रभारी तो कभी अतिरिक्त फिर कभी प्रभावित तो कभी अतिरिक्त आखिर ऐसा खेल क्यों स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इन महोदय पर मेहरबान है कैयो, क्या विभाग को भी इन महोदय की वसूलियों में से जाता कमीशन का पैसा तो नहीं अगर कमीशन का पैसा जाता है तो फिर इन महोदय की हो जाती है बल्ले बल्ले और वीडियो वायरल होने के बाद भी नहीं यह कर पाए करवाई यही लग रहा है महोदय के वसूलियों का राज फिर क्या महोदय 10 रहे या फिर यहीं से रिटायर्ड होकर मनिहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से विदाई लेकर जाए,क्या यही वसूलियों का राज तो नहीं इसी प्रेशर से यह बाहर मेडिकल स्टोर की दवा तो नहीं लिखने की इनको भी देना है विभाग में कमीशन और करना है अपना टारगेट पूरा अगर नहीं होता है इनका टारगेट पूरा तो क्या , कभी भी हो सकता है इनका यहां से बोरिया बिस्तर गायक धन्य है स्वास्थ्य विभाग और विभाग के आला अधिकारी कि उनके सह पर ऐसे भ्रष्ट वसूली के मुखिया जमा लेते हैं अपना कब्जा क्योंकि इनको पता है कि कहां से करनी है वसूली कहीं कुत्ते के इंजेक्शन से तो फिर कहीं वार्डों में तो कहीं डिलीवरी ऑपरेशन के दौरान करनी है वसूली इन महोदय के अगवानी में होता है ऐसा ही खेल।