
ग़ाज़ीपुर: सोनहरा गाँव में पूर्व प्रधान के घर मिली अवैध आरा मशीन, वन विभाग की छापेमारी में हुई जब्ती
जखनियां (ग़ाज़ीपुर), उत्तर प्रदेश: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनहरा ग्राम सभा में पूर्व ग्राम प्रधान भुजारत राम के घर से एक अवैध रूप से संचालित आरा मशीन का भंडाफोड़ हुआ है। वन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए मशीन को जब्त कर लिया और मौके से मशीन को उखड़वाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रधान भुजारत राम ने अपने ही आवासीय परिसर में बिना किसी वैध अनुमति के आरा मशीन चला रखी थी। इस बात की सूचना मिलने पर वन विभाग के डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) विवेक यादव के निर्देश पर विभागीय टीम ने तत्काल छापेमारी की।
छापेमारी में रेंजर टीम सक्रिय:
डीएफओ के आदेश पर वन रेंजर और संबंधित विभागीय कर्मचारियों की टीम ने मौके पर पहुँचकर छापेमारी की। टीम ने देखा कि मशीन पूरी तरह से सक्रिय स्थिति में थी और वहाँ लकड़ियों की कटाई का काम हो रहा था। किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या परमिट मौके पर उपलब्ध नहीं कराया गया।
मशीन को किया गया जब्त:
छापे के दौरान अधिकारियों ने अवैध रूप से संचालित आरा मशीन को तत्काल प्रभाव से उखड़वाया और जब्त किया। साथ ही मशीन चलाने में प्रयुक्त अन्य उपकरणों को भी कब्जे में लिया गया।
वन विभाग की सख्ती:
डीएफओ विवेक यादव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जनपद में अवैध आरा मशीनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी स्थिति में अवैध कटान और लकड़ी के व्यापार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी और स्थान पर इस तरह की अवैध गतिविधियाँ पाई गईं, तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों में हलचल:
इस कार्रवाई के बाद से गाँव में हलचल मच गई है। लोग हैरान हैं कि कैसे एक जनप्रतिनिधि रहे व्यक्ति ने खुद अपने घर से अवैध धंधे को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग की तत्परता की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के अवैध कार्यों पर अंकुश लगाया जाएगा।