
ग़ाज़ीपुर के सौदपुर sdi जखनिया विकासखंड क्षेत्र के ओड़ासन गांव में स्थित डाकघर में कर्मचारी ब्रांच पोस्ट मास्टर नितेश सिंह लापरवाही बरत नजार आ रहे हैं। इसके चलते खाताधारकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर डाकघर बंद रहता है इस डाकघर में आसपास के कई गांव के लोगों के खाते हैं। कुछ समय पूर्व इसी डाकघर के कई खाताधारकों ने यहां के एक कर्मचारी पर भ्रष्टाचार आरोप लगाया था। जिसके कारण वह सस्पेंड चल रहा है यहां तैनात ब्रांच पोस्टमास्टर नितेश सिंह जो की बलिया के रहने वाले हैं वह बराबर अपने काम से दूर भागे रहते हैं और बराबर उनकी कुर्सी खाली रहती हैं और वह गायब रहते हैं यह ताजा मामला सैदपुर sdi क्षेत्र के जखनिया का है
और वही डाक विभाग की नौकरी चल रही हवा हवाई।
ब्रांच पोस्ट मास्टर नितेश सिंह रहे गायब।
कागजों में हो जाता वेतन का भुगतान।
विभाग केवल कार्रवाई करने का देता है आश्वासन धरातल पर नहीं दिखती कोई कार्रवाई।
जयंत सिंह डार्क सर्वेक्षक जखनिया अपने अधिकारियों से टेलीफोन के माध्यम से बताया कि हमने कहा था कि यह दूर का कर्मचारी है समय से उपस्थित नहीं हो पाएगा और आप लोग मने नहीं अब भुगतान पड़े आप लोगो को जो की वीडियो रिकॉर्डिंग में उनकी बातें कैद है अपने अधिकार में से बात करते हुए अपने कर्मचारियों को बचाने के प्रयास लगे हुवे है।
इसके बाद इस मामले की शिकायत डाक विभाग के उच्चाधिकारियों से की गई की जन समस्याओं का समाधान हो सके
वहीं अब जो नए कर्मचारी जनपद में तैनात किए गए हैं, वह समय को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। डाकघर पर आकर लोग काफी देर उनका इंतजार करते रहते हैं। खाताधारकों का कहना है कि अक्सर 12 बजे और इसके बाद कर्मचारी पहुंचते हैं। यहां बैठे लोगों ने बताया कि खेतों में काम का समय चल रहा है। इस बीच हम रुपयों के लेनदेन को लेकर सुबह 10 बजे के यहां आकर बैठे हुए हैं। दोपहर के लगभग 12 से 1 बज रहे हैं।
वहीं डाकघर के कर्मचारियों के समय से न आने की बात है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। – पीसी तिवारी डाक अधीक्षक