
मऊ में गैगेस्टर एक्ट में वांछित चार अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर ढेकुलियाघाट के पास से मु0अ0सं0 258/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द नि0 अधि0 में वांछित अभियुक्तगण अफजाल अहमद पुत्र इरफान अहमद निवासी नेवादा पठानपुरा थाना मरदह जनपद गाजीपुर, मकबुल पुत्र अमानुल्लाह निवासी सरायगंगा थाना घोसी जनपद मऊ, तेजबहादुर सिंह पुत्र सम्भूनाथ सिंह निवासी सहादतपुरा थाना कोतवाली जनपद मऊ, अभिषेक सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी तजोपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।