
दुल्लापुर क्षेत्र में अवैध आरा मशीनों पर वन विभाग का शिकंजा, आधा दर्जन से अधिक मशीनों पर कार्रवाई
गाजीपुर, 4 मई — जिले के जखनिया रेंज अंतर्गत दुल्लापुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों पर वन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई से आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया है।
वन विभाग की टीम ने लगातार छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई की है। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे ग़ाज़ीपुर प्रभागीय बन अधिकारी (DFO) विवेक यादव ने बताया कि, “गाजीपुर जिले में फर्जी तरीके से संचालित हो रही आरा मशीनों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई कर उन्हें पूर्ण रूप से बंद कराया जाएगा। दोषी मशीन मालिकों पर विधिक कार्रवाई तय है।”
इस अभियान में वन विभाग की सचल दल टीम को विशेष रूप से गठित किया गया है। टीम का नेतृत्व डिप्टी रेंजर कुलदीप सिंह, आशीर्वाद सिंह, बन दरोगा शुभम राय और अन्य अधिकारियों की निगरानी में किया जा रहा है। इन अधिकारियों की अगुवाई में टीम ने एक के बाद एक कई आरा मशीनों पर छापेमारी की और मशीनों को सील करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई।
अवैध लकड़ी कटान और व्यापार को रोकने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस विशेष अभियान को लेकर वन विभाग पूरी तरह सतर्क है। विभाग का मानना है कि ऐसी गतिविधियाँ न केवल वन संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करती हैं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करती हैं।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध कार्यों के खिलाफ निर्बाध और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से भी अपील की गई है कि वे किसी भी अवैध आरा मशीन या लकड़ी कटान की सूचना तत्काल वन विभाग को दें।