
बिना टेंडर एक दिन में निकाले गए 16.94 लाख रुपये, ग्राम निधि में बड़ा घोटाला
मऊ रानीपुर (संवाददाता)। विकास खंड रानीपुर के ग्राम पंचायत कमालसेनपुर (कोलौरा) में ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से ग्राम निधि में बड़ा घोटाला सामने आया है। पंचायत में बिना टेंडर जारी किए एक ही दिन में 16.94 लाख रुपये का एकमुश्त भुगतान कर दिया गया। यह राशि राज्यवित्त और केंद्रीय वित्त मद से निकाली गई, जिससे पंचायत खाता लगभग खाली हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, 14 अप्रैल को हैंडपंप रिबोर, मरम्मत, स्ट्रीटलाइट, इंटरलॉकिंग, सीमेंटेड कुर्सी, डस्टबिन, नाली निर्माण एवं कायाकल्प मैटेरियल जैसे कार्यों के नाम पर कुल 18,94,762 रुपये का भुगतान कर दिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी धनराशि ‘राज कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर’ नामक एक ही फर्म के खाते में भेजी गई। सवाल यह उठ रहा है कि क्या एक ही फर्म इतनी विविध परियोजनाओं को अंजाम दे सकती है?
मदवार भुगतान इस प्रकार है:
हैंडपंप रिबोर – ₹2,20,000
हैंडपंप मरम्मत – ₹66,000
स्ट्रीटलाइट – ₹3,71,960
नाली निर्माण – ₹56,598
डस्टबिन – ₹1,99,000
सीमेंटेड कुर्सी – ₹3,77,364
इंटरलॉकिंग – ₹1,91,346
कायाकल्प मैटेरियल – ₹1,25,494
प्रशासनिक मद – ₹30,000
प्रधान मानदेय – ₹60,000
विकास खंड और जिला पंचायत विभाग को इस घोटाले की पूरी जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
टेंडर प्रक्रिया ठप, जिम्मेदार कौन?
वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन अभी तक विकास भवन से किसी भी ग्राम पंचायत का टेंडर जारी नहीं किया गया है। इससे पंचायतों के विकास कार्य बाधित हैं और ग्राम निधि की राशि मनमाने तरीके से निकाली जा रही है।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने पूरे प्रकरण की जांच कर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।