
गाजीपुर, 06 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी का 46वां स्थापना दिवस रविवार को जिला कार्यालय पर हवन-पूजन और ध्वजारोहण के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने किया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में श्री राय ने कहा कि पार्टी की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाकर समाजवादी पार्टी को सत्ता से हटाना अब दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को “चिंतन, चरित्र और चेहरा” जैसे मूल सिद्धांतों को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए।
पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय ने 1980 में अटल बिहारी वाजपेयी के उद्घोष—“अंधेरा हटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा”—का स्मरण करते हुए कहा कि यह वाक्य आज साकार हो रहा है। वहीं, भानुप्रताप सिंह ने पार्टी के स्थापना संकल्प को दोहराते हुए आगामी चुनावों में सातों सीटों पर जीत का संकल्प लिया।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने कार्यकर्ताओं के परिश्रम की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि गाजीपुर में कमल पुनः खिलेगा। भाजपा नेता अभिनव सिन्हा ने रामनवमी और स्थापना दिवस पर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विनोद अग्रवाल, रामनरेश कुशवाहा, बृजेंद्र राय सहित अनेक वक्ताओं ने विचार रखे। इससे पूर्व ध्वजारोहण और हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अवधेश राजभर ने किया।
इस अवसर पर प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, सुरेश बिंद, साधना राय, किरन सिंह, कार्तिक गुप्ता, शिवम त्रिपाठी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।