
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा इंद्रलोक गार्डन (मैरिज लॉन) : आदित्य सिंह
• एयर कंडीशन के साथ 200 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था
• गरीब,असहाय वर्ग के लोगों को मिलेगी छूट
• अब तक शहर के सबसे बड़े मैरिज लॉनो में से एक है इंद्रलोक गार्डन (मैरिज लॉन)
वरिष्ठ संवाददाता : दीपक श्रीवास्तव
गाजीपुर। सीएम योगी के करीबी बीजेपी नेता डॉ. आनंद सिंह और आदित्य सिंह ने वैवाहिक समेत अन्य कार्यक्रमों को यादगार बनाने के लिए एक नई सोंच के साथ इलाके में आधुनिक सुविधाओं से लैस मैरिज लॉन का निर्माण कराया है। जिसका 28 अक्टूबर को उद्घाटन होगा। इस तरह का मैरिज लॉन महानगरों में देखा जाता है। इसके पीछे उनका उदेस्य है कि, इलाके के लोगों को कम बजट में अच्छी सुविधा का लाभ मिल सके। इनके इस सोच से लोग काफी खुश हैं। आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा नेता डॉ. आनंद सिंह ने अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की है। इंद्रलोक गार्डन के प्रबंध निदेशक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि शहर के मुख्य भाग में स्थित पर्यावरण अनुकूल हरियाली से सुसज्जित इंद्रलोक गार्डन में मानकों के अनुरुप सभी सुविधाएं दी गयी हैं। डॉ आनंद सिंह के इस नई सोच की शहर में खूब चर्चा हो रही है। शहर से ज्यादा ग्रामीण इलाके के लोगों की पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि कोरोना कल में डॉ. आनंद सिंह के पुत्र आदित्य सिंह ने रात दिन एक कर लगातार शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में राशन, मास्क, सेनीटाइजर का वितरण करते रहे साथ ही जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन की भी व्यवस्था कराया था। तभी से लोगों के दिलों में आदित्य सिंह राज करने लगे। इतने कम उम्र में आदित्य सिंह ने जो कर दिखाया वह काबिले तारीफ है लोग इन्हें गरीबों के मसीहा भी कहते हैं। इंद्रलोक गार्डन के उद्घाटन को लेकर डॉ. आनंद सिंह एवं आदित्य सिंह के फोन पर लगातार बधाइयां दी जा रही है।