
पूर्व केंद्रीय मंत्री डा महेन्द्र नाथ पाण्डेय के शास्त्री नगर गाजीपुर निवासी चाचा लाल जी पांडेय उम्र 80 वर्ष का आज वाराणसी में चिकित्सा के दौरान निधन हो गया। लाल जी पांडेय सेना से सेवानिवृत्त पश्चात भारतीय जीवन बीमा निगम, गाजीपुर में बहुत दिनों तक कैशियर सहित विभिन्न पदों पर सेवारत थे। तथा वहां से सेवानिवृत्त होने पर सामाजिक कार्यों मे समर्पित होकर कार्य कर रहे थे। बीमार होने पर बेटी रश्मि पांडेय के घर वाराणसी जनपद के मुहल्ला संकठा नगर कालोनी से दवा इलाज हो रहा था । जहां आज मंगलवार पुर्वाह्न 10-00 बजे, हृदयगति रुकने से निधन हो गया। जिनकी अंत्येष्टि मंगलवार को सायंकाल मणिकर्णिका घाट पर हुई।लाल जी पांडेय के दो पुत्रों मे बड़े बेटे अभिनव पांडेय की बिमारी से 22 वर्ष की अवस्था में तथा छोटे बेटे अनुभव पांडेय की 25 वर्ष की उम्र में दुर्घटना में तथा पत्नी चंद्रकला पांडेय का पहले ही निधन हो चुका है। जबकि दो बेटियां रश्मि पांडेय व प्रतिभा चौबे है।मुखाग्नि लाल जी पांडेय की बड़ी बेटी रश्मि पांडेय के पुत्र शिवांश पांडेय ने दिया।इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डा महेन्द्र नाथ पाण्डेय के आलावा परिजन,रिस्तेदार सहित अन्य लोग अंत्येष्टि में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह , भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, सरोज कुशवाहा, प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय,शशिकांत शर्मा, आदि ने लाल जी पांडेय के निधन पर दुःख व्यक्त किया है।