
मऊ जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में रुपये 50 लाख तथा उससे अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का सख्त निर्देश है कि सभी निर्माण कार्यों के लिए एक नोडल अधिकारी नामित करें एवं जो लगातार निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें तथा उसको समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न कराए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड पैकफेड, उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम सिडीको, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद आजमगढ़, यूपीपीसीएल आजमगढ़, सीएनडीएस उत्तर प्रदेश जल निगम आजमगढ़, सिंचाई विभाग मऊ, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम बलिया, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड वाराणसी, जल निगम ग्रामीण मऊ, ग्रा0अ0,वि0 मऊ, यू0पी0सी0एल0डी0एफ0, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। सबसे पहले राजकीय संप्रेषण गृह के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान भौतिक प्रगति 78% एवं वनदेवी पार्क का जीर्णोद्धार एवं गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति गत माह तक 87% पाई गई। जिलाधिकारी द्वारा कार्यकारी संस्था पैकफेड को निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पैकफेड से जुड़े सभी निर्माण कार्यों जिसमें धनराशि का आवंटन नहीं हुआ है एवं जो किसी अन्य कारणों से रुका हुआ है उसके संबंध में कार्यदाई संस्था द्वारा मुख्यालय स्तर से किए गए पत्राचार की प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि जितने निर्माण कार्यों की धनराशि शत् प्रतिशत आवंटित हो चुकी हैं उसको जल्द से जल्द पूर्ण करा ले। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के सख्त निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति पाए जाने पर संबंधित कार्यकारी संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी भी दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य कराने में बाधा उत्पन्न करने वाले विवादित भूमि, विद्युत विभाग सहित अन्य किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न करने वाले संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराएं। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति में बताया गया है कि बजट के अभाव में कार्य अपूर्ण है। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को निर्देश दिए कि अपूर्ण कार्यों के लिए शासन को पत्र भेज कर बजट आवंटन कराते हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा पैकफेड के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए की अगली बैठक में वह अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुशील कुमार, सहित सभी कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहीं।