
मऊ में जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने पुलिस अधीक्षक श्री इलामारन जी के साथ थाना समाधान दिवस पर थाना चिरैयाकोट में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान भूमि संबंधी विवादों के तत्काल विस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को तत्काल मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने थाना दिवस पर आई समस्त शिकायतों का निस्तारण अगले थाना दिवस के पूर्व ही कर लेने को कहा, जिससे आमजन को ज्यादा भाग दौड़ ना करना पड़े। उन्होंने राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शिकायतों के निस्तारण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने को कहा जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट हो सके एवं मामलों का निस्तारण भी नियमानुसार किया जा सके। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही एवं गलत कार्यों में संलिप्त पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के अलावा संबंधित थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी तथा थाना क्षेत्र के राजस्व विभाग के कानूनगो एवं लेखपाल भी उपस्थित रहे।