
मऊ पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में महिला एच्छिक ब्यूरो की बैठक पुलिस कार्यालय में सम्पन्न हुयी। इस दौरान एच्छिक ब्यूरो के सदस्यो के समक्ष कुल 83 मामले आये जिसमें एच्छिक ब्यूरो के सदस्यो के प्रयास से 17 मामलों का निस्तारण हुआ तथा 05 दंपति खुशबू/मनोज, उमा/चन्दन, ममता/रामसमुझ, नीलम/दुर्गेश, पूनम/कृष्णा आपसी मतभेद भुलाकर एक दुसरे के साथ रहने को राजी हुए। एफआईआर का निर्णय तथा 12 फाईलें पक्षकारों की उदासीनता से बन्द की गयी । अन्य मामलों के निस्तारण हेतु ब्यूरो की बैठक की अगली तारीख 18.08.2024 दी गयी है। एच्छिक ब्यूरो की बैठक में अर्चना उपाध्याय, सर्वेश दूबे, शाहिद पैरिस, मौलवी अरशद, उ0नि0 समरजीत यादव, म0आ0 राजलक्ष्मी, अंजली, प्रिया उपस्थित रही।