
ल
मऊ जनपद के विभिन्न थानों द्रारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना मधुबन पुलिस द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 217/24 धारा 75, 126(2) बीएनएस व धारा 7/8 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त रामप्रताप साहनी पुत्र कैलाश साहनी निवासी मेहदिया कुण्ड थाना मधुबन, दक्षिण टोला पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त मुहम्मद असरफ पुत्र मुहम्मद इसराइल निवासी छेदुपुरा थाना दक्षिण टोला तथा कोपागंज पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण तेजबहादुर, लालबहादुर पुत्रगण धुरा चौहान निवासीगण कसारा चौहान बस्ती थाना कोपागंज जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।